देश - विदेश

करोड़ों की ठगी करने वाले श्योर मार्ट और वेल्थ के डायरेक्टर गिरफ्तार….ज्यादा कमीशन के लालच देकर सैकड़ो लोगों को लगा चुके है चूना

श्योर मार्ट के नाम से प्रदेश में करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी श्योर मार्ट और श्योर वैल्थ की स्कीम के नाम से पूरे प्रदेश भर में निवेशकों को करोड़ों रूपए ठग चुके है, पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |

मिली जानकारी के अनुसार श्योर मार्ट और श्योर वैल्थ की स्कीम के नाम पूरे प्रदेश भर में निवेशकों को चुना लगा चुके है, श्योर मार्ट के डायरेक्टर राजेश मिश्रा और दीनदयाल सोनी को पुलिस ने झारखंड में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर थाना में 420 के तीन केस दर्ज है | दोनों आरोपी झारखंड के रहने वाले है |

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 2015 में श्योर वैल्थ के नाम से कंपनी शुरू की, जो शेयर मार्केट की ट्रेनिंग देती थी। और इसके एवज में ट्रैनिंग शुल्क एक हजार रूपए फ़ीस ली जाती थी | दोनों आरोपियों के खिलाफ श्योर मार्ट सुपर बाजार की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है।

इसके साथ ही आरोपियों ने श्योर वैल्थ के नाम से एक और स्कीम चलाया, इस स्कीम में आरोपी शेयर के जगह यूनिट बेच रहे थे एक यूनिट के कीमत 50 हजार थी | ज्यादा कमीशन के झांसा दिए जाने पर कई लोग इनके बातों में आकर कई यूनिट खरीद ली थी | बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश मिश्रा और दीनदयाल सोनी ने यह स्कीम सिर्फ तीन साल तक चलाई |

Back to top button
close