देश - विदेश

चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ ओडिशा को किया पार….छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी…. नौ गाड़ियां रद्द… दो चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले अत्यंत गंभीर चक्रवात तूफान फैनी के चलते रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से ओडिशा से आने वाली नौ गाड़ियां अलग-अलग तारीख को रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दो गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही कई हवाई यात्रा और ट्रेन यात्रा भी स्थगित कर दी गई हैं।

अलग-अलग तारीख को गाड़ियां रहेंगी रद्द
– पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन मई को रद्द रहेगी ।
– पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तीन मई को रद्द रहेगी ।
– पुरी से सांईं नगर शिर्डी के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18407 पुरी-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस तीन मई को रद्द रहेगी ।
– पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस तीन मई को रद्द रहेगी ।
– अजमेर से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस सात मई को रद्द रहेगी
– पुरी से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस चार मई को रद्द रहेगी ।
– दुर्ग से पुरी छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस तीन मई को रद्द रहेगी ।

इतनी गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस गुरुवार को परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ -तितलागढ़-संबलपुर होते हुए चलाई गई। वहीं तीन मई को सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार आज 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फैनी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा के तट से टकराने वाला है।

Back to top button
close