52 दिनों बाद आज छत्तीसगढ़ लौटेंगे अजीत जोगी, स्वागत में होगा शक्ति प्रदर्शन, मचेगा चुनावी घमासान
जोगी कांग्रेस सुप्रीमों अजीत जोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं और 6 जुलाई को उनके पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है । तकरीबन 52 दिन बाद दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौट रहे अजीत जोगी के लौटने के बाद एक बार फिर चुनावी घमासान मचना तय है । स्वस्थ होकर लौट रहे जोगी की वापसी को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोगी कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगा। अजीत जोगी की वापसी के साथ पार्टी अपने चुनावी अभियान को तेज करने में जुट गई है। पार्टी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह के रूप में हल चलाता किसान दिया है। इसे ध्यान में रखकर पार्टी ने अजीत जोगी के स्वागत के हर पहलू में किसान और उससे जुड़ी चीजों को शामिल करने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे को पार्टी बने सवा साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पार्टी को चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाया था, 6 जुलाई को केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को चुनाव चिन्ह का आबंटन हो जाएगा । अजीत जोगी स्वास्थ्य लाभ के साथ ही चुनाव चिन्ह लेकर वापस छत्तीसगढ़ आ जाएंगे, अजीत जोगी के स्वस्थ्य होने और चुनाव चिन्ह लेकर लौटने के बाद उनकी पार्टी एक बार फिर जोश के साथ चुनाव मैदान में डटने वाली है, अजीत जोगी के लौटने के बाद राजनीति में मचने वाले घमासान को लेकर भाजपा और कांग्रेस अलग- अलग दावे पेश कर रही है ।
विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे है और सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे गए है, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने तो 36 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए है, बीमार होने से पहले अजीत जोगी ने अपने जन्मदिन पर रायपुर और पेंड्रा के मरवाही में विशाल आमसभा करके चुनावी तैयारियों का शंखनाद कर ही दिया था । अब लौटने के बाद एकबार फिर पार्टी की चुनावी सरगर्मी तेज़ होने वाली है । भले ही भाजपा-कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय दल अजीत जोगी और उनकी नई पार्टी को कोई चुनौती नहीं मान रहे है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी राजनीति के जितने बड़े खिलाड़ी है उससे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की चिंता अंदर ही अंदर बढ़ी हुई है ।
इन चौक में होगा जोरदार स्वागत
पी.टी.एस. चौक – विधानसभा अभनपुर + अन्य (बसंत गिरिपुंजे)
फुंडहर चौक – रायपुर ग्रामीण (ओम प्रकाश देवांगन)
राम मंदिर/VIP चौक–आरंग विधानसभा (वतन चंद्राकार)
मरीन ड्राइव – रायपुर पश्चिम (सनत बंटी साहू)
गांधी उद्यान चौक – रायपुर उत्तर + नगरीय निकाय विभाग ( अमर गिडवानी, श्री आसिफ मेमन, सुनंद विश्वास, सिद्दिक कुरैशी)
अंबेडकर चौक – SC विभाग ( बसंत आडिल)
मोतीबाग चौक – अल्पसंख्यक विभाग, जोगी ब्रिगेड, महिला विभाग ( नोमान अकरम, राजीव कश्यप, बबलू रज़ा आशा जोसफ)
काली माता मंदिर – रायपुर दक्षिण (इंद्रजीत ठाकुर)
महीने भर तक दिल्ली में चला ईलाज
बता1दें कि 23 मई की रात उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने न्यूमोनिया बताया। 29 मई मंगलवार शाम दिक्कत बढऩे के अमित जोगी ने डॉ. संदीप दवे और डॉ. गिरीष अग्रवाल से बात करने के बाद डॉ. नरेश त्रेहन से बात की। उसके बाद उनको दिल्ली रेफेर कर दिया। अब लगभग दो महीने बाद अजीत जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और आज छत्तीसगढ़ आ रहें हैं।