सिम्स में युवती से छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने वाले 5 आरोपी गिरफ्त्तार
बिलासपुर। सिम्स में महिला से छेडछाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों ने रविवार की रात मरीज की महिला अटेंडर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट किये थे, युवती भोजन लेने आई थी इसी दौरान भोजन बाटने वाले कर्मियों ने युवती से अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया था, विरोध करने पर भोजन ठेकेदार के कर्मियों ने माँ और बेटी की पिटाई कर दी थी।
वही हल्ला शोर होने पर आस पास के वार्ड में ड्यूटी कर रहे इंटर्न डॉक्टर आये और छेड़छाड़ कर रहे आरोपियों की जमकर पिटाई की।
मरीजों को भोजन प्रदान करने के लिए सिम्स ने ठेका दिया है, ठेकेदार ने भोजन को मरीजों तक पहुंचाने के लिए कर्मचारी रखे हुए, यही ठेकेदार के कर्मी रविवार की रात भोजन बांटते समय मरीज की महिला अटेंडर के साथ छेड़छाड़ की, लड़की का हाथ मरोड़ा, लड़की से मोबाइल नम्बर मांगा इसके साथ ही लड़की के साथ अश्लील हरकते की।
युवती और उसके मां ने छेड़छाड़ का विरोध किया जिस पर भोजन बाटने वाले आरोपियों ने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, शोर मचने के बाद आसपास के वार्डों में ड्यूटी कर रहे इंटर्न डॉक्टर ने आके आरोपियों को सबक सिखाया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ठेकेदारकर्मी अभिषेक सूर्यवंशी, ऋतुराज, राहुल, समीर और नागेश को गिरफ्तार किया है. बीएनएसएस नए कानून के तहत पुलिस ने धारा 170 के तहत कार्रवाई की. वहीं सिम्स हॉस्पिटल में लगे 52 सीसीटीवी कैमरे में 47 से ज्यादा खराब है।