न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

33 मौतें, 4174 नये मामले : कोरोना से मौत के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 33 लोगों की हुई मौत, 4174 नये पॉजिटिव की पुष्टि…..50 प्रतिशत मामले सिर्फ रायपुर-दुर्ग से, देखिये किस जिले में कितने मरीज

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में अब तक के सारे रिकॉर्ड गुरुवार को टूट गए. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के  4174 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक दिन में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत भी हो गई है. राजधानी रायपुर से फिर एक बार सबसे ज्यादा केस मिले है. 1405 मरीज रायपुर (Raipur) से तो वहीं 964 नए मरीज दुर्ग (Durg) से मिले हैं. 24 घण्टे में 1002 मरीजों ने कोरोना को मात देने में  सफलता हासिल की है. नए केस सामने आने के बाद अब सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 34075 हो गई है. कोरोना से अब तक 4247 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है. अब तक 321873 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दो बड़े शेहरों से कोरोना के परेशान करने वाले आंकड़े लगातार मिल रहे हैं.  रायपुर में 24 घण्टे में 1405 नए मरीज मिले है. वहीं दुर्ग में 964, राजनांदगांव में 241, बिलासपुर में 244, महासमुंद में 188, बालोद में 80, बेमेतरा में 20, धमतरी में 198, बलौदाबाजार में 67,  कोरबा में 112 और जशपुर में 65 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

बिलासपुर, रायपुर, कोरबा समेत सात सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 58.37% हुई वोटिंग
READ
Advertisement
Back to top button