32 नये कोरोना पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 32 नए कोरोना पॉजीटिव, एक ही जिले में 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, जानिए किस जिले में कितने नये मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | छत्तीसगढ़ में 32 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । छत्तीसगढ़ में शुक्रवार यानी आज एक्टिव मरीजों की संख्या 344 पहुंच गई है ।
अभी अभी 32 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई ,जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई । #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 31, 2020
प्रदेश में अभी अभी 32 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई | छत्तीसगढ़ स्वस्थ्य विभाग ने ट्वीट करके बताया कि जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई । इन्हे उपचार के लिए कोविड 19 अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है | प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 377 पहुँच गई है |