छत्तीसगढ़ खबरें

बोलेरो की टायर फटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर, नेशनल हाइवे में हुआ ये हादसा

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा होने से बोलेरों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल है, घायलों का इलाज सिम्स में चल रहा है, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे मार्ग से बोलेरो बिलासपुर की ओर जा रही थी, इसी दौरान सरगांव के पास गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, बताया जा रहा है कि बोलेरो की टायर रोड में निकले छड़ के पड़ने से सामने की टायर फट गई। बोलेरो में 7 लोग सवार थे इनमें से तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई , वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सिम्स बिलासपुर में चल रहा है। यह हादसा सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव के पास हुआ है। मृतक बलौदाबाजार जिले के हिरमी निवासी बताए जा रहे है।

CG News: SP ने की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी
Back to top button
close