देश - विदेश

3 की मौत, 1 हजार नये मामले : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मचाया कोहराम….रायपुर, बिलासपुर समेत इन जिलों का हाल सबसे खराब, देखिए किस जिले में कितने मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1059 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 343 नए केस मिले हैं. वहीं तीन मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है । राज्य में लगाते पॉजिटिविटी दर भी बढ़ते ही जा रहा है.  मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 35700 सैंपलों की जांचने 1059 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत हो गई है.

राज्य के 28 में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में सर्वाधिक 343, बिलासपुर में 159 और रायगढ़ में 141 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं दुर्ग 89, कोरबा 73, जांजगीर चांपा 24, राजनादगांव 44 मिले हैं ।

Back to top button
casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet giriş
close