देश - विदेश

29 नये कोरोना पॉजीटिव : छत्तीसगढ़ में आज 29 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में मुंगेली टॉप पर, बिलासपुर दूसरे नंबर पर….देखिए किस जिले में कितने कोरोना पॉजीटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री तेज़ हो गई है । कुछ ही दिन में प्रदेश में कोरोना के आंकङों ने तस्वीर बदल दी है । आज तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में सबसे अधिक मुंगेली जिले में 81 कोरोना के मरीज हैं, तो दूसरे नंबर में बिलासपुर में 46 केस है . आज प्रदेश में 29 नये कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, प्रदेश में आज की स्थिति में एक्टिव केस 315 हो गई है |

इससे पहले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि आज 29 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई, सुबह के समय जिला मुंगेली से 9,बिलासपुर से 3 व कांकेर से 1, रायगढ़ से 2 मरीजों की पुष्टि की गई थी | राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 315 हो गई है ।बता दें कि अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बिलासपुर संभाग सबसे आगे है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close