देश - विदेश

27 सितम्बर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची, मतदान दलों को मिलेगी कैशलेश मेडिकल फैसलिटी, एयर एम्बुलेंस की रहेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग पूरी तैयारी में नजर आ रही है | मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगी | इस बार छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 82 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे |

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त सुब्रत साहू ने बताया कि बताया कि प्रदेश के पांचों संभाग में 843 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है | मतदानकर्मियों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा रखी जाएगी | मतदान के दौरान अगर किसी मतदान कर्मी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे उच्च स्तरीय इलाज के साथ-साथ एयर एंबुलेंस से अच्छे अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जाएगा | ईलाज के दौरान लगने वाले सारे खर्चों का भुगतान कैशलेस द्वारा  की जाएगी|

बता दें कि 27 सितम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा | आयोग द्वारा जारी किये जा रहे मतदाता सूची में 1 करोड़ 82 लाख मतदाताओं का नाम शामिल है | आपको बता दें कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार के लिए चुनाव आयोग ने दो बार तिथि को आगे बढ़ाया था, ताकि इस चुनाव में सबकी सहभागिता हो सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close