छत्तीसगढ़ खबरें

CG Ministers PRO List : ये होंगे मंत्रियों के जनसम्पर्क अधिकारी, देखें किस मंत्री का PRO कौन, पूरी लिस्ट

आज प्रदेशभर में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद जनसम्पर्क विभाग (DPR) ने एक अन्य लिस्ट जारी की हैं। विभाग ने मंत्रपरिषद के मंत्रियों(MINISTERS) के पीआरओ (PRO)यानी जनसम्पर्क अधिकारियों के नाम तय कर दिए हैं। जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों को आगामी आदेश तक मंत्रियों के विभागों के प्रचार-प्रसार कार्य के लिए संबद्ध किया गया है. उपमुख्यमंत्री अरूण साव(ARUN SAO) का संबद्ध जनसंपर्क अधिकारी कमलेश साहू सहायक जनसंपर्क अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा(VIJAY SHARMA) का जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया, उप संचालक को बनाया गया है.

CG Aachar Sanhita 2025: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, वन विभाग वाहन चालक भर्ती परीक्षा फिलहाल स्थगित
Back to top button
close