देश - विदेश
Trending

25 फरवरी को बिलासपुर आएंगे CM भूपेश,तैयारियों को लेकर बैठक

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को बिलासपुर आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओवर, प्लेनेटोरियम सहित अन्य विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर आज प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हरीश एस. ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन पर जे.पी.वर्मा शासकीय महाविद्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। प्रभारी कलेक्टर हरीश एस. ने कार्यक्रम स्थल में आगंतुको के बैठने के लिए उचित व्यवस्था के संबंध में प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया। हरीश एस. ने बताया कि आगंतुको के बैठने के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आगंतुको को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

बैठक में कार्यक्रम स्थल, मंच, हेलीपेड आदि की सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। श्री हरीश एस. ने पर्याप्त सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की जा रही है। प्रभारी कलेक्टर श्री हरीश एस. ने सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए नर्तक दल तैयार करने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिए।

इसी प्रकार प्रभारी कलेक्टर हरीश एस. ने वाहन, पेयजल, सफाई, लाईट, चिकित्सा व्यवस्था आदि की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल तथा अन्य स्थलों पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये है। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्लेनेटोरियम में उचित व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री तुलाराम भारद्वाज को तथा हेलीपेड के उचित व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर महेश शर्मा को, तिफरा ओव्हरब्रिज में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा श्री अमित गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन, बिलासपुर एसडीएम श्री पुलक भट्टाचार्य, बिल्हा एसडीएम अमित गुप्ता, तखतपुर एसडीएम महेश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Cm Health Issue: CM की बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टरों की टीम
Back to top button
close