देश - विदेश
2400 नये मरीज, एक मौत : छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में पहुंचा कोरोना….सर्वाधिक 752 मरीज रायपुर, फिर 326 बिलासपुर से
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 2400 नए मामले आए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई। सबसे ज्यादा 752 मामले राजधानी रायपुर से मिले हैं।
सबसे ज्यादा रायपुर में
पिछले 24 घंटों में राज्य में आए आए कोविड-19 के 2400 नए मामलों में से रायपुर के 752, बिलासपुर में 326, दुर्ग के 314, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर चांम्पा में 126, राजनांदगांव के 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । इसी तरह आज पूरे 28 जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है।