190 नये मरीज : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 190 पहुंची, सबसे ज्यादा केस रायपुर और बिलासपुर में…देखिए किस जिले में कितने पॉजीटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। केवल रायपुर और बिलासपुर में ही 94 संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कल भी पूरे प्रदेश में 150 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 25332 टेस्ट हुए थे, जिसमें 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 18 मरीज स्वास्थ होकर घर लौटे। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कल एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और 9 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन रायगढ़ के बाद अब रायपुर, बिलासपुर में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।