16 नये कोरोना पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 16 नए कोरोना पॉजीटिव, एक ही जिले से 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि….क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे सभी मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | छत्तीसगढ़ में अभी अभी 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, ये सभी मरीज कोरिया से हैं । छत्तीसगढ़ में शुक्रवार यानी आज एक्टिव मरीजों की संख्या 330 पहुंच गई है ।
प्रदेश में आज कोरिया के अलग-अलग इलाकों में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 16 केस चिरमिरी में पाए गए हैं, 16 लोग चिरमिरी के आईटीआई में क्वारेटीन किये गए थे, वहीं इनमें 1 मरीज 13 साल की पॉजिटिव पाई गई है, जिले में अब कुल एक्टिव केस 26 हो गए हैं । जिले से 1 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है । प्रशासन ने सभी को अम्बिकापुर रेफर किया है। सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है । ये 16 मरीज कोरिया जिले के डोमनहिल से 8, गोदरीपारा-1, सोनामनी-2, बड़ीबाजार-1, हल्दीबाड़ी-3, पोड़ी से हैं । छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 पहुंच गई है ।