देश - विदेश

शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात की मौत, कई की हालत नाजुक, राष्ट्रपति ने जताया दुःख

उत्तरप्रदेश के झांसी मेडिकल अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की दुःखद मौत हो गई है, वहीं कई नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है. वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे. आग लगने की कारणों को पता लगाया जा रहा है. वही शिशुओं की मौत पर सीएम योगी ने परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. और घायलों को 50 हजार  उपलब्ध कराने की बात कही है।

झांसी जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में शुक्रवार की देर रात को आग लगने से 10 नवजात शिशु की झुलसने से और दम घुटने से मौत हो गई है, वही कई नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिशु वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि नवजात कक्ष में आग तेजी से फ़ैल गई, आग फैलते हुए दरवाजे के पास पहुँच गई जिसके कारण कक्ष के अंदर जाना मुश्किल हो गया था, आग बुझाने वाले दमकल की टीम ने पीछे की दरवाजा को तोड़कर आग बुझाई, जिसके बाद किसी तरह से नवजात को बाहर निकाला गया।

CG पूर्व मंत्री के कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बड़े हादसे से बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, पुलिस कर रही जांच

PROBA-3 Mission: ISRO ने PROBA-3 मिशन लॉन्च कर रचा इतिहास

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताया है.उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

 

 

 

Back to top button
close