राजनीति
10 अगस्त को रायपुर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी!….PCC के नए भवन का करेंगे उद्घाटन, शीर्ष नेताओं से लेंगे चुनावी तैयारियों का अपडेट
चुनावी साल में कांग्रेस अध्यक्ष एकबार फिर प्रदेश कांग्रेस पर जान फूंकते दिखाई देंगे | राहुल गांधी 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। दिल्ली में आज पीसीसी अध्यक्ष के राहुल से मुलाक़ात पर इस आगमन पर मुहर लगी |
बता दें कि दिल्ली में आज भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस के नवनिर्मित भवन के उदघाटन के लिए आमंत्रित किया । जिसपर राहुल गांधी ने हामी भरते हुए निमंत्रण स्वीकार कर लिया । राहुल गांधी आगामी 10 अगस्त प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय “राजीव गांधी भवन” का लोकार्पण करेंगे ।
कांग्रेस का नवनिर्मित कांग्रेस भवन रायपुर के शंकर नगर में बनकर तैयार हो गया है, इस बार 2018 का चुनाव प्रदेश कांग्रेस नए भवन से ही लड़ेगी | कांग्रेस की वार रूम भी यहीं होगी, चुनाव को देखते हुए आधुनिकता से लैस भवन तैयार किया गया है |