1 September Rule Change: 1 सितंबर से आधार, क्रेडिट कार्ड, LPG समेत कई चीजों के नियमों में हो रहा बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर
1 September Rule Change: 1 सितंबर यानी कल से आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर और FDs से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे, आइए जानते हैं सितंबर (September) में कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं और इसका आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा
LPG सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव
हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखा जाता है. कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव होता है. कई बार तेल कंपनियां दाम में इजाफा करती हैं तो कई बार कटौती करती हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी के दाम में बदलाव हो सकता है. पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई में इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई थी।
फर्जी कॉलों पर लगाम
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 1 सितंबर 2024 से फर्जी कॉल और एसएमएस के जरिए ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनलों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए टेलीकॉम संबंधी नियमों में बदलाव करेगा. इस संबंध में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. ट्राई ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर 2024 तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और व्यावसायिक मैसेजिंग ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. टेलीमार्केटिंग सर्विसेज धीरे-धीरे 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन-बेस्ड सिस्टम में शिफ्ट हो जाएंगी. जिससे सिक्योरिटी बढ़ेगी और अनचाहे कॉल और मैसेजों में कमी आएगी. यह कदम टेलिकॉम फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ा कदम है, जो कंज्यूमर्स को घोटालों के खिलाफ ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगा।
क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव
HDFC Bank ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दिया है, यह नियम 1 सितंबर यानी कल से लागू होगा. इसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा।
1 September Rule Change: सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा. पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा. इसके अलावा, 1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस सितंबर में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अभी सरकारी कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा है. यानी अगले महीने से यह 50% से बढ़कर 53% हो सकता है।