देश - विदेश
1 मौत, 1615 नये मामले : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर!….अकेले रायपुर में 491, बिलासपुर में 250…कई जिलों में कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1615 मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हो गई है। इस दौरान 29 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब कुल 4562 सक्रिय मरीज हो गए हैं।
राज्य के 28 में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में सर्वाधिक 491, बिलासपुर में 250, दुर्ग में 187 और रायगढ़ में 157 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं अन्य कई ज़िलों में भी आंकड़ा 50 पार कर चुका है ।