देश - विदेश

विक्रम उसेंडी बने छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश अध्यक्ष….अभी तक धरमलाल कौशिक संभाल रहे थे जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक को हटाकर उनके जगह सांसद विक्रम उसेंडी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया है |

धरम लाल कौशिक के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से कयास लगाई जा रही थी | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में कई दिग्गज नेता शामिल थे , लेकिन बीजेपी ने बस्तर क्षेत्र के आदिवासी नेता और सांसद विक्रम उसेंडी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है |

बताया जा रहा है बीजेपी ने आदिवासियों को साधने के लिए सांसद विक्रम उसेंडी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौपा है | बता दें की विक्रम को उसेंडी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, वह वे अभी बस्तर क्षेत्र के सांसद है | विक्रम उसेंडी इससे पहले रमन सरकार में वनमंत्री भी रह चुके है |

Back to top button
close