न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

लेबर कमिश्नर दफ्तर और GST भवन में ED का छापा:कांग्रेस नेताओं के घरों के बाद इंद्रावती भवन पहुंची अधिकारियों की टीम, फाइलों की पड़ताल

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां छापे की कार्यवाही बंद होने के बाद ED ने सरकारी विभागों का रुख किया है। बुधवार को नवा रायपुर के संचालनालय भवन स्थित श्रम आयुक्त के कार्यालय और GST भवन में छापा पड़ा। ED की टीम वहां रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है।

Advertisement

बताया जा रहा है, ED की एक टीम ने नवा रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित इंद्रावती भवन में दोपहर को दस्तक दी। सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे ED के अधिकारी सीधे श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। उस समय वहां एक बैठक चल रही थी। ED ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी उसके बाद कार्यालय में किसी का आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो गए। वहीं अधिकारियों ने विभिन्न दस्तावेजों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है, कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है।

ED की एक दूसरी टीम नवा रायपुर में ही स्थित GST भवन पहुंची है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों को तलाशी की जद में लिया गया है। बताया जा रहा है, वहां भी सीआरपीएफ के जवानों ने कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। ED के अफसरों ने वहां कुछ दस्तावेज मांगे हैं। उनको देखा जा रहा है, उसके अलावा कम्प्यूटर और फोन भी चेक किया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की भी खबर है, हालांकि इसकी स्वतंत्र स्रोतों से पुष्टि नहीं हो पाई है। दो विभागों पर हुई इस कार्यवाही से मंत्रालय स्थित विभागों में भी कर्मचारी-अधिकारी आशंकित हो गए हैं।

सट्टा मार्केट ने बिछाई बिसात!...सट्टा बाजार लगा रहा है बिलासपुर में शैलेश पांडेय की जीत पर दांव, जानिए अमर अग्रवाल पर क्या है भाव
READ

सन्नी अग्रवाल के घर छापे से जुड़ रही है कड़ी

ED ने सोमवार को कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल के घर पर छापा मारा था। सन्नी अग्रवाल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष हैं। इसकी वजह से श्रम आयुक्त कार्यालय में छापे को इससे जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है, ED ने मंगलवार देर तक सन्नी अग्रवाल के यहां जांच और पूछताछ की थी।

Advertisement
Back to top button