न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

लग्जरी होटल से कम नहीं नहीं है नया रायपुर का ये सर्किट हाउस… 22 कमरे , 6 सुइट समेत एक VVIP सुइट व मल्टीपरपज हाल, मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में नव निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटा और नव निर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया.

Advertisement

नव निर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है. इसमें भूतल के अलावा 7 मंजिलों का निर्माण किया गया है.

नया रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है। इसमें 22 नग वातानुकूलित कमरे, 06 नग सुईट रूम, 01 नग व्ही. व्ही.आई.पी. सुईट रुम , 01 नग बैंकेट हॉल (150 सीटर), 01 नग बोर्ड रूम (23 सीटर), 01 नग मीटिंग रूम (54 सीटर), कान्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) एवं डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है। सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है।

इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित थे.

ब्रेकिंग : आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर पूरे देश में प्रथम, नीति आयोग ने जारी की आकांक्षी जिलों की रैंकिंग…मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को दी बधाई
READ
Advertisement
Back to top button