देश - विदेश

नान घोटाला मामले में आरोपी तत्कालीन MD अनिल टूटेजा ने हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका, 11 जनवरी को होगी जमानत पर सुनवाई, कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी

प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाले के आरोपी माने जाने वाले आईएएस अनिल टुटेजा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है | याचिका पर कार्रवाई 11 जनवरी को होगी | टुटेजा ने इससे पहले स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज दाखिल किया था लेकिन कोर्ट ने उनके याचिका खारिज कर दिया था |

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन एमडी अनिल टूटेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नान घोटाले के निष्पक्ष जांच की मांग उठाई थी, टुटेजा ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा था कि उन्हें षड़यंत्र कर फसाया गया है | इसके पीछे प्रभावशाली लोगों का नाम होना बताया जा रहा है |

बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार ने आईएएस अनिल टुटेजा के पत्र के बाद एक्शन लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया है | हालंकि विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल भी लगातार नान घोटाले की जांच की मांग करते आ रहे थे |

बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Back to top button
close