देश - विदेश
Trending

देश के 6 राज्यों से ही कोरोना के 80 प्रतिशत केस, टॉप फाइव में हैं छत्तीसगढ़ भी शामिल…एक दिन में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज…करीब 300 लोगों की एक दिन में गई जान

शनिवार को देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 62 हजार 258 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की दी हुई जानकारी के मुताबिक, इनमें से 80 प्रतिशत नए मामले देश के छह राज्यों में हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इतना ही नहीं बीते 26 घंटों में कोरोना से हुई 76 प्रतिशत मौतें देश के पांच राज्यों में हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना ने देशभर में 291 लोगों की जान ली है। इनमें से मौत के 75.6 प्रतिशत मामले, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 112 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इसके बाद पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले वाले राज्यों में महाराष्ट्र अब भी अव्वल है, जहां एक दिन में 36 हजार 902 नए मामले आए हैं। इसके बाद पंजाब में 3122, छत्तीसगढ़ में 2665, कर्नाटक में 2566, गुजरात में 2190 और मध्य प्रदेश में 2 हजार 91 नए मामले आए हैं।

73 फीसदी ऐक्टिव केस इन राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 सक्रिय केस हैं। यह कुल संक्रमितों का 3.8 प्रतिशत है । देश के तीन राज्यों में 73 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। ये राज्य महाराष्ट्र, केरल और पंजाब हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 62.69 प्रतिशत केस हैं, इसके बाद केरल में 5.43 प्रतिशत और पंजाब में 5 प्रतिशत ऐक्टिव केस हैं ।

देश के 14 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
बीते 24 घंटों में देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जहां कोरोना वायरस की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है। इनमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

Back to top button
close