हार के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे है PM मोदी और शाह….कार्यकर्ताओं को करेंगे रिचार्ज….BJP संकल्प रथ आज होगी रवाना
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिखरी हुई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है | आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दोनों दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | पीएम मोदी रायगढ़ में तो वही अमित शाह राजधानी रायपुर में युवा शक्ति केंद्र को सम्बोधित करेंगे |
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को रायगढ़ आएंगे, इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करने के साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे | पीएम मोदी और अमित शाह का ऐसे समय में छत्तीसगढ़ दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब पूरा प्रदेश बीजेपी बिखरी हुई है |
वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होने वाली बीजेपी कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे | मिली जानकारी के अनुसार रायपुर लोकसभा के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस सम्मलेन में शामिल होंगे | अमित शाह कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ ही उन्हें चुनावी मन्त्र देंगे |
पीएम मोदी और अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कल रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक रखी गई थी, इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पवन देव साय, के साथ सभी सांसद, विधायक, महापौर, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष समेत बीजेपी के नेता कार्यकर्ता शामिल थे |
बीजेपी भी कांग्रेस के तर्ज पर लोगों के सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करेगी | आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए आज रायपुर, बस्तर, सरगुजा संभाग के लिए तीन रथ रवाना होंगे | रायपुर के रथ में दुर्ग संभाग भी शामिल है | इसके साथ ही इस रथ यात्रा के लिए बृजमोहन अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है |
बता दें कि पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के 11 सीटों में से 10 सीटों में जीत दर्ज की थी, लेकिन जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की है, उसे देखते हुए बीजेपी के लिए इस आकड़े को पार करना मुश्किल हो सकती है |