BJP की समीक्षा बैठक में फिर हंगामा!…जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक के बीच हुई झूमाझटकी….धरमलाल की जगह बृजमोहन को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी

प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है | चुनाव हार की समीक्षा बैठक के दौरान आज बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में जमकर हंगामा हुआ | रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक के बैठक में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की |
बता दें कि प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनावी हार की समीक्षा करने बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बैठक बुलाया था | बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे | बैठक में शामिल होने पूर्व विधायक और रायपुर ग्रामीण से प्रत्याशी रहे नंदे साहू के शामिल होने पहुंचे इस पर जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए उनके हाथ पकड़कर बैठक से बाहर जाने को कहा , जिसके बाद नंदे साहू और उनके समर्थक उत्तेजित हो गए | इसी बीच कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ |
हालंकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को शांत करने की कोशिश करते रहे | इसके साथ ही बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने की मांग करते हुए उनके जगह बृजमोहन अग्रवाल को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे |