
छतीसगए सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो जमकर वायरल हो रही है | जिसमें कुछ युवकों द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की झंडा लगाने से मना कर रहे है | युवकों को कहना है कि देश में अभी शोक की लहर है, हमारे जवान शहीद हुए है और तुम लोग झंडा लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे है |
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस वीडियो को अपने सोशल पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि शहादत का मजाक बनाने वाले छद्म राष्ट्रवादियों की प्राथमिकता केवल चुनाव प्रचार है । यह मुखौटा धीरे-धीरे उतर रहा है, और देश की जनता खुद हिसाब कर रही है ।
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके के पास जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया था, इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए है |