ख़बरें जरा हटकेन्यूज़

स्वागत में खड़ा था पूरा जिला प्रशासन, तहसीलदार ने झट से छू लिए नए कलेक्टर के पांव, IAS अफसर ने भी कह दिया “खुश रहो”

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में एक अधिकारी की वायरल फोटो सुर्खियों में बनी हुई है । वायरल फोटो में अधिकारी अपने नए कलेक्टर का पैर छूकर स्वागत कर रहे हैं, जबकि स्वागत में पूरा जिला प्रशासन पुष्प गुच्छ के साथ खड़ा नजर आ रहा है । बुधवार की शाम से फोटो जमकर वायरल हो रही है, वायरल फोटो अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Advertisement

दरअसल, ये पूरा मामला कोरिया जिला कलेक्टर कार्यालय का है, जहां बुधवार को पुराने कलेक्टर SN राठौर को विदाई दी जा रही थी और नए कलेक्टर श्याम धावड़े को पदभार ग्रहण करना था।

बड़ा भाई मानता हूं

तहसीलदार मनोज पैकरा ने बताया कि श्याम धावड़े जी के साथ हम पहले भी काम कर चुके हैं। इसलिए मैं उनको अच्छी तरह जानता हूं। मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं। इसलिए मैंने उनका पैर छू लिया। मनोज ने बताया कि हमने गरियाबंद जिले में साथ काम किया है, इसलिए उनका पैर छू लिया।

कुछ दिन पहले हुई थी प्रशासनिक सर्जरी

राज्य सरकार ने पिछले दिनों बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी। जिसमें कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यहां से वहां किए गए थे। जिसके चलते ही एसएन राठौर को मंत्रालय भेजा गया है और श्याम धावड़े जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। धावड़े ने बुधवार को कोरिया जिले के 16वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है। धावड़े इससे पहले बलरामपुर जिले के कलेक्टर थे।

SBI ने दिया लाखों ग्राहकों को तोहफा, पांचवीं बार होम लोन पर घटाई ब्याज दरें....FD की ब्याज दरों में भी कटौती का ऐलान
READ
Advertisement
Back to top button