टीवी न्यूज की दुनिया में इन दिनों काफी ‘उठापटक’ चल रही है। न्यूज चैनल्स के तमाम बड़े चेहरे एक संस्थान से दूसरे संस्थान का रुख कर रहे हैं और चर्चाओं में हैं। इन सबके बीच अब टीवी न्यूज की दुनिया के जाने-माने चेहरे और सीनियर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी के बारे में चर्चा है कि उन्होंने ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में अपनी पारी को विराम दे दिया है।
हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया गलियारों में तो इस तरह की चर्चा भी है कि सुमित अवस्थी ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें जाने नहीं देना चाहता है और रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है।
एक चर्चा ये भी चल रही है कि सुमित अवस्थी ‘टीवी9 भारतवर्ष’ जा रहे हैं और वहां उनकी आठ से नौ बजे के स्लॉट में शो को लेकर फाइनल बातचीत भी हो गई है। ऐसे में इन चर्चाओं पर कहां विराम लगेगा और आगे क्या होगा, फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि पिछले दिनों ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देने के बाद संत प्रसाद राय को एबीपी न्यूज में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड प्रॉडक्शन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले यह जिम्मेदारी सुमित अवस्थी संभाल रहे थे। इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क‘ की ओर से कहा गया था कि नई व्यवस्था के तहत सुमित लीड एंकर के रूप में बने रहेंगे और ‘एबीपी न्यूज‘ पर रात आठ बजे के स्लॉट के प्रभारी होंगे। वह संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद से ही इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि सुमित अवस्थी मैनेजमेंट से नाराज हैं और यहां से अलग हो रहे हैं।
मीडिया गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो पिछले दिनों सुमित अवस्थी चंडीगढ़ में हो रही ‘एबीपी नेटवर्क‘ की एक अहम बैठक में जाने के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते से ही लौट आए। इसके बाद तो उनके बारे में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि फिलहाल वह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।
इस चर्चाओं के बारे में पुष्टि करने के लिए समाचार4मीडिया ने सुमित अवस्थी और चैनल प्रबंधन से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी है। अब देखना होगा कि इन चर्चाओं पर कहां जाकर विराम लगता है।