सीडीकांड : CBI की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश, PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल पैदल चलकर पहुंचे कोर्ट, कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड को लेकर प्रदेश की राजनीती एकबार फिर गरमा गई है | सीबीआई ने विशेष अदालत चार्जशीट पेश कर दिया है, मामले में प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल को नोटिस भेजा था, जिसके बाद भूपेश बघेल आज घड़ीचौक से पैदल चलकर कोर्ट पहुंचे हुए हैं |
बता दें कि प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने अश्लील सीडी कांड के मामले में छबि खराब करने को लेकर पत्रकार विनोद वर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इस संबंध में अभी तक कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। अब तक जांच के दौरान कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं ।
मामले में आज सीबीआई ने सीबीआई के विशेष अदालत में स्पेशल जज सुमित कपूर के सामने पुरे मामला का चार्जशीट पेश कर दिया गया है | आगामी कुछ देर में भूपेश बघेल का बयान भी दर्ज होगा | कोर्ट के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत कार्यकर्ताओं कि भीड़ जुटी हुई है | पत्रकार विनोद वर्मा भी कोर्ट पहुँच चुके हैं | जानकारी के अनुसार मामले में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पत्रकार विनोद वर्मा, विजय भाटिया, रिंकू खनूजा को आरोपी बनाया गया. है |