देश - विदेश

सीडीकांड Breaking : मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत के लिए दिया आवेदन

कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई द्वारा मुख्या आरोपी बनाये गए कैलाश मुरारका ने कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया है |  मुरारका कुछ देर पहले रायपुर जिला कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है । इसके साथ ही मुरारका ने जमानत के लिए याचिका भी दायर की है ।

बता दें कि दो दिन पहले मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चालान पेश किया था, कोर्ट में पेश चालान में कैलाश मुरारका को मुख्य आरोपी बताते हुए  भूपेश बघेल, विनोद वर्मा,  विजय पांडया, विजय भाटिया, रिंकू खनूजा को आरोपी बनाया था । जिसके लिए एक दिन पहले सीबीआई ने कैलाश मुरारका को समन भी भेजा था, लेकिन सोमवार को कैलाश मुरारका और विजय पांडया कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए  | जिसके बाद लगातार भाजपा नेता कैलाश मुरारका के फरार होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, एक दिन पहले भाजपा ने भी पार्टी से निष्काषित कर बहार का रास्ता दिखा दिया था, लगातार विवादों में घिरे रहने के बाद आज मुरारका ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है । कैलाश मुरारका पर ही आरोप है कि मंत्री कि कथित सेक्स सीडी मोटी रकम देकर बनवाया था | फिलहाल पुरे मामले में अब एक आरोपी विजय पांडया फरार है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close