सीडीकांड मामले में भाजपा नेता कैलाश मुरारका को पार्टी ने किया निष्काषित!….शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज ने मांगी सुरक्षा
मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले में स्पेशल कोर्ट के कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गई है, एक तरफ कांग्रेस सड़क की लड़ाई में उतर आ है, तो दूसरी तरफ मामले में बीजेपी ने भी कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त भाजपा नेता कैलाश मुरारका को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वही सीडी कांड के शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज ने पंडरी थाना में लिखित पत्र देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है |
बता दें कि कल 24 सितम्बर को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने मंत्री राजेश मूणत सीडी कांड के मामले में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित भाजपा नेता कैलाश मुरारका को मुख्य आरोपी ठहराया है, भाजपा नेता कैलाश पर आरोप लगा है कि उन्होंने करीब 75 लाख देकर यह सीडी बनवाए थे, साथ ही चार्जशीट में भी इस बात का भी जिक्र है | इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा नेता मुरारका पर कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है, इसके साथ ही उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित भी कर दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन कैलाश मुरारका कोर्ट में पेश नहीं हुए | कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा नेता को हटाने की बात कही थी |
शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांगी सुरक्षा व्यवस्था
मंत्री कथित सीडी कांड के शिकायतकर्ता प्रकश बजाज ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है, कल रात में पंडरी थाना में उन्होंने लिखित पत्र दिया है जिसमें लिखा है “समाचार माध्यमों के जरिये जैसी खबरें आ रही है, उसे देखकर मेरे और मेरे परिवार के मन में भय है, इसलिए मैं सुरक्षा की मांग करता हूं” | बता दें की प्रकश बजाज वही शख्स है जिन्होंने मंत्री सीडी कांड की शिकयत पंडरी थाने में किया था, शिकायत के बाद पुलिस ने विनोद वर्मा को दिल्ली में जाकर गिरफ्तार किया था | बताया जा रहा है की प्रकश बजाज की पत्र की कॉपी एडिश्नल एसपी और एसएसपी को भी भेजी गयी है।