देश - विदेश

सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका का बड़ा बयान, बोले – भूपेश बघेल पाक साफ, उन्हें फसाया जा रहा…धीरे-धीरे सब बताऊंगा, इस खेल में कौन-कौन शामिल, राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया है | कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुरारका ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को पाक साफ़ बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को फंसाया जा रहा है |

मुरारका ने कहा किजल्द ही पुरे मामले में दिल्ली में कांफ्रेस लेकर बड़ा खुलासा करूँगा, मामले में धीरे-धीरे हरेक पहलू को साफ़ कर दूंगा | इस खेल में कौन-कौन शामिल है, सब साफ़ कर दूंगा | उन्होंने कहा कि  मैंने सीबीआई को सब कुछ सच सच बता दिया है, स्टेटमेंट में सब चीजें खोलकर रख दी है | मामले में मुझे भी फंसाया जा रहा है, मेरे ऊपर लगाए गए बेमुनियाद है | उन्होंने कहा कि कल तक मैं भाजपा का सदस्यता था, आज भी सदस्य हूँ, कल का कुछ नहीं कह सकता हूँ | मुरारका एक बात बार-बार दोहराते दिखाई दिए, बार-बार बोल रहे थे कि जिसे मैंने राम समझा वो रावण निकला |

बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी बताये जाने वाले कैलाश मुरारका ने आज रायपुर कोर्ट में आकर सरेंडर किया था, साथ ही जमानत के लिए आवेदन भी किया था | कुछ ही देर में कोर्ट ने मुरारका को जमानत दे दी | जिसके बाद मुरारका के इन बयानों ने एकबार फिर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दी है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibomhttps://www.cellerini.it/
close