सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में!….श्रीचंद सुंदरानी को चुनाव लड़ने दिया ओपन चैलेंज….पता चल जाएगा दाल आटे का भाव
मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले के मुख्य आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका ने अब अपने फेसबुक पर अपने बेबाक बोल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं | मुरारका ने एक पोस्ट करके विधायक श्रीचंद सुंदरानी को चुनाव लड़ने के लिए ओपन चैलेंज दिया है, इसके साथ ही सुंदरानी के जनाधार वाले नेता नहीं बताते हुए उनकी पोल खोले का काम भी किया है |
मुरारका ने पोस्ट में कहा-
सुंदरानी कहता फिर रहा है की मुरारका जवाब दार नहीं है, श्रीचंद सुंदरानी TV चैनल में कहता है मुरारका जवाबदार आदमी नहीं था, सुंदरनी ने अपने जितने भी चहेते पार्षद को टिकट दिए है सब हारे है उनको मैं बोलता हूँ हम दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ते है किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ते है सब पता चल जाएगा आटे दाल का भाव
बता दें मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई ने मुरारका को मुख्य आरोपी बताया है, मुरारका दो दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर जमानत पर बाहर आये हुए हैं | जिसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए पहले ही बहुत से नेताओं को बेनकाब करने कि बात कही थी |