राजनीति

सीजी न्यूज़ 24 ब्रेकिंग : अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय, अब 24 अगस्त को आएंगे रायपुर, मिशन 65 प्लस के लिए चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

मिशन-65 को सफल बनाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संभावित दौरा तय हो गया है, शाह अब 24 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से इस तारीख पर सहमति बन गई है | इस दौरान वे चुनाव अभियान का समीक्षा बैठक लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे |

बता दें कि अमित शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किए जाने के बाद शाह का दौरा टाल दिया गया था, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने अमित शाह के दौरे की पुष्टि की है |

अमित शाह के दौरे के दौरान कार्यक्रम पूर्ववत होगा या इसमें किसी तरह का फेरबदल किया जाएगा यह फिलहाल तय नहीं है, पहले के कार्यक्रम में शाह न केवल संगठन के आला नेताओं की बैठक लेने वाले थे, बल्कि शक्ति केंद्र प्रभारी और सह प्रभारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले थे, इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम-मंडल के पदाधिकारियों की बैठक भी लेने वाले थे | चुनावी तैयारियों में बीजेपी की मौजूदा स्थिति को लेकर अमित शाह का प्रस्तावित दौरा बेहद अहम माना जा रहा है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close