देश - विदेश

सिम्स में भर्ती घायल कांग्रेस नेताओं का पुलिस प्रशासन पर आरोप, डिस्चार्ज के लिए दबाव बना रही पुलिस, ईलाज भी बेहतर नहीं…सिम्स मिलने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से की शिकायत

बिलासपुर में पुलिस की बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज से घायल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने बिलासपुर पुलिस पर एकबार फिर सनसनीखेज आरोप लगाया है | घायल नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सिम्स में पुलिस आकर बार बार डिस्चार्ज कराने को लेकर दवाब बना रही है, साथ ही सिम्स में बेहतर ईलाज भू मुहैया नहीं कराया जा रहा है | घायलों के इस आरोप के बाद एकबार फिर सियासत गरमाने लगी है |

बता दें कि दो दिन पूर्व बिलासपुर कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई थी, जिससे दो कांग्रेस नेता विष्णु यादव और अखबार अली जम्भीर रूप से घायल हो गए थे, दोनों का ईलाज सिम्स में चल रहा है | आज पीसीसी कार्यकारिणी की बैठक और कांग्रेस नेताओं से पुलिस की लाठीचार्ज को लेकर बैठक में बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, रविंद्र चौबे  घायल कांग्रेस नेताओं से मिलने सिम्स पहुंचे | इस पर घायल नेताओं ने इन नेताओं से शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस बार-बार आकर दबाव आकर रही है कि जल्दी डिस्चार्ज कराओ, अब ठीक हो गए हो, इसके साथ ही सिस्म प्रबंधन पर भी ईलाज ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया है |

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कि इस तरह से दबाव बनाना सत्ता पक्ष का दबाव बनाना है, किसी के दबाव से कांग्रेस डरने वाली नहीं है, कांग्रेस पुरे दम से इस लड़ाई को लड़ेगी |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close