देश - विदेश

साँई बाबा हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फाइब्रोटच मशीन से कराएं लीवर की जाँच, 5 हजार रुपए के इस टेस्ट के लिए देना होगा सिर्फ 200 रुपए, ये है प्रोसेस

बिलासपुर गौरव पथ स्थित साँई बाबा हॉस्पिटल में शराब से लीवर में आई खराबी को दूर करने के लिए अत्यधुनिक मशीन फाइब्रोटच मशीन से इलाज किया जा रहा है | हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अविजित रायजादा ने बताया कि शराब से लीवर में आई खराबी जांच करने में 5 हजार रुपए का खर्च आता है, यह इलाज अब उनके हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीन फाइब्रोटच मशीन से मात्र 200 रुपए में किया जा रहा है  |

डॉ अविजित रायजादा ने बताया कि इस बीमारी का लक्षण पेट पर सूजन, आंखों के ऊपर काले घेरे आना, और आंखे पीली होना, हर समय पेट दुखना,पेशाब पीली होना, भूख न लगना, मुंह हमेशा कड़वा रहना, त्वचा का पीला होना, हाथ पैर पर सूजन आना है | ऐसे लक्षण दिखने पर पेसेंट हॉस्पिटल में आकर सिर्फ 200 रुपये में ईलाज करा सकते हैं |

डॉ अविजित रायजादा ने बताया कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए मरीज अपना पंजीयन पहले ही करा सकते हैं, उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 अगस्त शुक्रवार को सुबह 9  से शाम 5  बजे तक यह लीवर पीड़ित मरीज संपर्क कर सकते है |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close