देश - विदेश

समस्याओं को लेकर स्टूडेंट्स ने महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय का किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी

महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के छात्र छात्राओं ने आज अपनी मांगो को लेकर कुलपति का घेराव किया | और समस्यों का जल्द समाधान नहीं होने पर भविष्य में आंदोलन करने की चेतावनी दी है |
विश्वविद्यालय के छात्र राजेश यादव ने बताया कि महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र का एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है, लेकिन विद्यार्थीयो एवं शोधार्थियों को बुनियादी सुविधा देने में असफल है | इसके साथ ही राजेश ने बताया कि कुलपति को घेराव करने के कई बड़े कारण थे जिसमें महिला छात्रावास का मुद्दा प्रमुख है | महिला छात्रावास में सिर्फ 94 कमरे हैं जिनमें  300 से ज्यादा छात्रायें रखी जा रही हैं और विश्वविद्यालय प्रशाशन मौन धारण किये हुए बैठा है. साथ ही विद्यार्थियों के मेस में गुणवत्ता युक्त भोजन, सुरक्षा और शुद्ध पेयजल की समस्या को लेकर लापरवाही बरत रहा है |


समाधान पूरा नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
विद्यार्थियों का कहना है कि इससे पहले भी  विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्रों के माध्यम से समस्याओं को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है | लेकिन  विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई सकरात्मक कार्यवाही न किये जाने के कारण आज कार्यकारी कुलपति एवं कुलसचिव का घेराव किया गया | विद्यार्थियों ने बताया कि कुलपति द्वारा मौखिक तौर पर आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी समस्याओ का समाधान किया जायेगा परन्तु ये नहीं बताया कि कब तक उनको मूल भूत आवश्यकताओं को दिया जायेगा | वहीं छात्राओ का कहना है कि दो दिन के अन्दर उनकी इन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आन्दोलन को विवश होना पड़ेगा |

ये मांग है विधार्थियों का
विद्यार्थियों ने  विश्वविद्यालय प्रशासन से महिला छात्रावास, गुणवत्ता युक्त भोजन, सुरक्षा और शुद्ध पेयजल की मांग की है |विधार्थियों ने बताया कि  विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास के साथ अन्य छात्रावासों का भी बुरा हाल है | एक कमरे में एक साथ तीन छात्र रहने को मजबूर है | विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लगातार विभिन्न असुविधाओं से जूझ रहे हैं | पर प्रशासन द्वारा समस्यों का समाधान नहीं किया जा रहा है |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close