सदन में विपक्ष ने उठाया किसानों के अधिग्रहित जमीन को वापस किए जाने का मुद्दा…मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तंज कस्ते हुए कहा- इतनी चिंता 15 साल में किए होते तो ये स्थिति नहीं होती….मंत्री लखमा ने पूछा – जमीन वापस की है तो दिक्कत हो रही है क्या ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने आदिवासियों की जमीन वापस किए जाने का मुद्दा उठाया | बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बस्तर संभाग में उद्योग हेतु अधिग्रहित भूमि किसानों को लौटा दी गई है | इस पर कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कुछ किसानों की जमीन बची हुई है उसे लौटा दी जाएगी |
इसके साथ ही सदन में जब विपक्ष ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जमीन वापस किए जाने की मुद्दे पर घेरने की कोशिश की तो मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इतनी चिंता 15 साल में किए होते तो ये स्थिति नहीं होती, इसके साथ ही विपक्ष से सवाल पूछते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 15 साल आप सत्ता में रहे आपने जमीन वापस की थी क्या |
वही विपक्ष ने मुद्दा उठाते हुए मंत्री से सवाल पूछा कि 2262,81 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिनमें से 1526,21 हेक्टेयर लौटाई गयी है, बाकि बचे 700 हेक्टेयर जमीन जो है कब तक लौटाई जाएगी, इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कह कि 2262 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिसमें से तोकापाल के कुल 157 किसानों की 159 हेक्टेयर और लोहंडीगुड़ा के 1525 किसानों की 1526 हेक्टेयर जमीन लौटाई जा चुकी है | i
वही इसी बीच सदन में बीच में टोकते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासियों की जमीन लौटाई जा रही है तो आपको परेशानी क्यों हो रही है क्या इस पर नेता नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रश्नकाल है, इसमें सदस्य सवाल पूछ सकते है |