विधायक शैलेश पाण्डेय “दवाई तुंहर द्वार” अभियान में पहुंचे तालापारा, कहा – जन-जागरण से ही कोरोना को मिलेगी मात
– सभापति शेख नजीरुद्दीन भी मौके पर रहे उपस्थित
दवाई तुन्हर द्वार और कारोना टीकाकरण अभियान बिलासपुर मे चल रहा है, अब तक 15000 से ज्यादा बिलासपुर के घरों में हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम और मितानिन बहनें पहुंच चुकी है। अब तक 60182 लोगों की जानकारी बिलासपुर की इकठ्ठा हो चुकी है जिसमें 786 लोगों को उनके घरों में दवाई भी दिया गया है।
तालापारा मे घरों में जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे मे विधायक ने पुछा और कोरोना के टीकाकरण के लिये अपील भी की, साथ ही सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने सुझाव भी दिया । उन्होंने कहा कि टीकाकरण और जनजागरण से हम सभी कोरोना से जीत पायेंगे।
आज बिलासपुर के ताला पारा क्षेत्र मे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, डीपीएम लता बंजारे शहर समन्वयक उमेश पाण्डेय दिलिप कक्कड अलीम खान और वहाँ की मितानीन बहनें भी साथ थी।