पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच

विधायक शैलेश पांडेय की पहल पर बिलासपुर में शुरू होने जा रही “दवाई तूंहर द्वार” योजना….स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव करेंगे शुभारंभ, जरूरतमंदों को घर पहुंचा कर दी जाएगी दवा

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधायक शैलेष पांडेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पढ़ाई तुँहर द्वार में एक और कड़ी जोड़ने जा रहे है । भूपेश सरकार के जनहित के काम को जनता के बीच ले जाने एक अच्छा प्रयास कर रहे है । शहर के लोगो के लिए विधायक शैलेष पांडे ने पढ़ाई तुँहर द्वारके साथ दवाई तुँहर द्वार योजना की शुरुवात करेंगे । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव् इसका उदघाटन 14 तारीख को करेंगे यह योजना केवल बिलासपुर शहर के लिए शुरू की जा रही है।

Advertisement

विधायक शैलेष पांडे ने सीएमओ सहित स्वास्थ अधिकारियों की बैठक लेकर इस योजना की तैयारी करने के निर्देश दिए है । विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि इस योजना का मकसद शहर के लोगो उनकी बीमारी के हिसाब से उनके घर तक दवा पहुंचाना है।ताकि शहर के आम और गरीब लोगों तक सरकार की जनहित योजना का फायदा मिल सके ।विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि चूंकि मेरे पास ज्यादातर लोग दवा की समस्या को लेकर आते है और अपने विधानसभा के दौरे में भी मुझे लोगो ने दवा को लेकर अपनी जरूरत बताई । इसलिए आम लोगो की जरूरत को देखते हुए इस योजना की शुरुवात की जा रही है |

बिग ब्रेकिंग : भूपेश सरकार ने एल्डरमैन की नियुक्ति को दिखाई हरीझंडी, 27 में से 24 जिलों में हुई नियुक्त किये गए एल्डरमैन, देखिये पूरी सूची
READ
Advertisement
Back to top button