राजनीति

विधायक शैलेश पांडेय की पहल पर बिलासपुर में शुरू होने जा रही “दवाई तूंहर द्वार” योजना….स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव करेंगे शुभारंभ, जरूरतमंदों को घर पहुंचा कर दी जाएगी दवा

विधायक शैलेष पांडेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पढ़ाई तुँहर द्वार में एक और कड़ी जोड़ने जा रहे है । भूपेश सरकार के जनहित के काम को जनता के बीच ले जाने एक अच्छा प्रयास कर रहे है । शहर के लोगो के लिए विधायक शैलेष पांडे ने पढ़ाई तुँहर द्वारके साथ दवाई तुँहर द्वार योजना की शुरुवात करेंगे । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव् इसका उदघाटन 14 तारीख को करेंगे यह योजना केवल बिलासपुर शहर के लिए शुरू की जा रही है।

विधायक शैलेष पांडे ने सीएमओ सहित स्वास्थ अधिकारियों की बैठक लेकर इस योजना की तैयारी करने के निर्देश दिए है । विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि इस योजना का मकसद शहर के लोगो उनकी बीमारी के हिसाब से उनके घर तक दवा पहुंचाना है।ताकि शहर के आम और गरीब लोगों तक सरकार की जनहित योजना का फायदा मिल सके ।विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि चूंकि मेरे पास ज्यादातर लोग दवा की समस्या को लेकर आते है और अपने विधानसभा के दौरे में भी मुझे लोगो ने दवा को लेकर अपनी जरूरत बताई । इसलिए आम लोगो की जरूरत को देखते हुए इस योजना की शुरुवात की जा रही है |

Back to top button
casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet giriş
close