देश - विदेश

वरिष्ठ नेता अनिल टाह ने 150 शिक्षकों और विशिष्टजनों को किया सम्मानित, बोले – डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक : टाह

राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रीय भूमिका निभा रहे जोगी कांग्रेस के बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी अनिल टाह ने एकबार फिर समाज को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया है | सामाजिक शिक्षक दिवस के अवसर पर स्व.कुसुम देवी साहू एवं स्व.किशनलाल साहू की स्मृति में राजकिशोर नगर सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह आयोजित की गई थी | जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी अनिल टाह द्वारा 150 लोगों का सम्मान किया गया | 

बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के राजकिशोर नगर सामुदायिक भवन में कल स्व. कुसुम देवी साहू एवं स्व. किशनलाल साहू की स्मृति में उनके पुत्र नरेन्द्र साहू द्वारा शिक्षकों एवं विशिष्ट जनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था | जिसमें बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी अनिल टाह द्वारा शिक्षकों, वरिष्ठजनों, गरीबों किसानों  के साथ 120 लोगों को श्रीफल व सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
डा. सर्वपल्ली भारतीय संस्कृति के संवाहक थे 
 सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अनिल टाह ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे । वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इन्हीं गुणों के कारण साल 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटा. एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. शकुंतला जितपुरे ने की | इस अवसर पर वेणुधर प्रधान, एच.पी.लक्ष्मे,अम्बुज त्रिपाठी,आरती साहा,विकास घोषाल सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे |कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र साहू ने किया |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close