देश - विदेश
Trending

वन विभाग की कार्रवाई : फदहाखार वनभूमि पर अवैध निर्माण का मामला, वन विभाग की टीम ने की हटाने की कार्रवाई

बिलासपुर फदहाखार रिजर्व फारेस्ट एरिया में एक बार फिर अतिक्रमण पर रोकथाम लगाने वन अमला सक्रीय होता नजर आ रहा है, वन विभाग बिलासपुर की टीम ने वन भूमि पर बनाये जा रहे निर्माणाधीन मकान को तत्काल रोकते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है | इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है |

बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ सुनील कुमार बच्चन, रेंजर अलोक नाथ के निर्देश पर उड़नदस्ता दल के साथ सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र साहू अपनी टीम वनरक्षक ललित श्रीवास, कलेश पाल, इंदिरा रजक के साथ फ़हदाखार रिजर्व फारेस्ट एरिया में निर्माणाधीन मकान के जाँच में पहुंचे, जहां वनभूमि में अवैध निर्माण होता पाया गया | इस पर टीम ने कारवाई करते हुए तत्काल निर्माण कर पर रोक लगा दिया है, साथ ही अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है |

फोटो : फदहाखार स्थित वनभूमि पर निर्माणाधीन अवैध निर्माण

इस अवैध निर्माण की जानकारी लेने मकान मालिक को बुलाया गया, लेकिन मकान मालिक मौके पर उपस्थित नहीं हुए, जिससे मौके पर उपस्थित ठेकेदार को कार्यालय में लाकर पूछताक्ष की गई | जिससे जानकारी मिली कि मकान मनोहर मिंज व पारुष मिंज का है | टीम मकान मालिक की तलाश कर रही है, मकान मालिक के मिलने पर लोक संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणकर्ता को न्ययालय में पेश किया जाएगा | फिलहाल निर्माणाधीन मकान को हटाने धारा 80 के तहत नोटिस जारी करने वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close