लाठीचार्ज पर कांग्रेस होगी आक्रामक!…विरोध में PM मोदी को दिखाएंगे झंडा, कार्रवाई के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित
दो दिन पहले कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज को तीसरे दिन भी सियासी उबाल पूरे उफान पर रही | कांग्रेस मामले को लेकर और आक्रामक होने जा रही है | बिलासपुर में कार्यकारिणी की बैठक में पूरे मामले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर पूरे प्रदेश में डॉ रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्णय लिया है, साथ ही 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया है |
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली अहम् बैठक आज बिलासपुर गुजराती समाज भवन में रखी गई थी | बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को जांजगीर चाम्पा आएंगे तब उनका स्वागत काला झंडा दिखाकर किया जाएगा |
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन में घुसकर जिस तरह बिलासपुर में कांग्रेसियों को मारा गया, वो बर्बरता है । इसके साथ ही उन्होंने लाठीचार्ज चार्ज के दोषी अधिकारियों पर एफआईआर और मामले का न्यायिक जांच की मांग की है | जब तक कांग्रेस की यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक पूरे प्रदेश में डॉ रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रमों का विरोध करते रहेंगे | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है चाहे पद में रहे या न रहे, हम सबको एक साथ मिलकर ये लड़ाई लड़नी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है |