राजनीति

रेणू जोगी को लेकर चरणदास महंत ने दिया बड़ा बयान!….बोले – कांग्रेस ने मान लिया है वे अब हमारे साथ नहीं हैं, अपने पति के साथ हैं

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंतके एक बयान के बाद फिर विधायक रेणू जोगी की कांग्रेस में स्थिति कोलेकर सवाल खड़ा कर दिया है | एक दिन पहले पेंड्रा में चरणदास महंत ने विधायक डॉ रेणु जोगी के बारे में बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि हमने मान लिया है कि वे अब हमारे साथ नहीं हैं, क्योंकि उनके पति अजीत जोगी भी कह चुके हैं कि रेणु जोगी उनके साथ हैं।

बता दें कि पिछले कुछ माह से कोटा विधायक रेणू जोगी को कांग्रेस पार्टी गतिविधियों से दूर रखते दिखाई दे रही है | पहले रेणू जोगी से उपनेता प्रतिपक्ष का पद वापस लेना, फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का कांग्रेस कि संस्कृति बताते हुए बाहर नहीं करने कि बात कहना | यह सब कोटा विधायक रेणू जोगी कि कांग्रेस में स्थिति को स्पष्ट करता है | जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजित जोगी लगातार कह भी रहे हैं कि रेणु जोगी उनके साथ हैं । हालांकि इसके विपरीत रेणु जोगी कांग्रेस में रहने की बात कहती रहती हैं और अभी भी रेणु जोगी कांग्रेस में बनीं हुई हैं ।

एक बार रेणू जोगी को लेकर डॉ महंत के बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है | उन्होंने रेणु जोगी के संबंध में कहा है कि हमने मान लिया है कि वो अब हमारे साथ नहीं है । उनके इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में उनके लिए भी कांग्रेस में रास्ते बंद हो गए हैं । उन्होंने कहा कि अब रेणु जोगी अपने पति की पार्टी में है, यह बात कांग्रेस ने मान लिया है।

शैलेश को फंसाने की कोशिश : महंत

इस दौरान महंत ने कहा कि शैलेश पांडेय जब से कांग्रेस प्रवेश किये हैं कुछ भाजपा नेताओं की बीपी-शुगर बढ़ गई है, तभी से शैलेश को अपने कुचक्र में फंसाने में जुट गए थे | शैलेश के ऊपर जो भी मामले दर्ज किये गए हैं सबकी पुलिस जाँच कर रही है, जल्द ही जाँच के बाद सब स्पष्ट हो जायेगा |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close