रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री निकला काली कमाई का धनकुबेर!….तीन घर, 19 बैंक खाते और पेट्रोल पंप का खुलासा
मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री केपी तिवारी के घर छापे की कार्रवाई में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है । ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई उपयंत्री तिवारी के जबलपुर और सतना के ठिकानों पर की । जबलपुर स्थित कटंगा कॉलोनी के घर पर मारे गए छापे में करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसके साथ ही सतना स्थित उनके पैतृक निवास बारकला में भी छापा मारा गया।
जबलपुर में आय से अधिक सम्पति रखने के मामले में ईओडबल्यू ने रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री के पी तिवारी के घर छापेमार कार्यवाही की है | कार्यपालन यंत्री के पी तिवारी के सभी ठिकानों में एक साथ छापेमारी की | कार्यवाही के दौरान रिटायर यंत्री के यहां पेट्रोल पम्प, करोडों की जमीनों की दस्तावेज, 5 कार, करोडों के सोने चाँदी के गहने, 19 बैंक खाते, नगद बरामद किया है | इसके साथ उनके जबलपुर के कटंगा स्थित घर को सील कर दिया है |
1988 में भी छापा पड़ चुका है
बता दें कि रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री के पी तिवारी के साल 1988 में भी एक बार छापा पड़ चुका है | उस वक़्त भी ईओडबल्यू ने भरी सम्पति होने की खुलासा किया था | इसके साथ ही सतना स्थित उनके पैतृक निवास बारकला में भी छापा मारा गया है ।