देश - विदेश

रायपुर पहुंचते ही जमकर बरसे पुनिया, बोले – भाजपा को सता रही सत्ता जाने का डर, इसलिए अपना रहे ऐसे हथकंडे…घटना निदंनीय और दुर्भाग्यपूर्ण

सेक्स सीडी मामले में भूपेश बघेल को 14 दिनों के लिए जेल भेजे जाने के बाद राजधानी रायपुर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा है । एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीनियर्स लीडर्स और कार्यकर्ताओं की जगह-जगह इस तरह की गिरफ्तारी यह घटना निदंनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है|

बता दें कि कल मंत्री राजेश मूणत सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट के भूपेश बघेल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसले का विरोध करते हुए आज कांग्रेस मंगलवार को राजधानी रायपुर में जेल भरो आंदोलन का एलान किया था, इस आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस जिस तरह से राज्य सरकार के इशारे पर कांग्रेस को जगह जगह गिरफ्तार कर रहे है, यह घटना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है |

इसके साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा को सत्ता जाने का डर सता रही है, इसलिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है | वही नेता प्रतिपक्ष में टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के जेल जाने के बाद हम सब मिलकर प्रदेश की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल के गिरफ्तारी मामले में कहा कि जेल में रहते हुए हमारे पूर्वजों ने देश को आजादी दिलाई है । मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 5 विधायक सहित 15000 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार हो चुके हैं|

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom girişcasibom
close