राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की बड़ी सर्जरी… रायपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ समेत 9 जिलों के बदले गए CMHO
राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला करते हुए डॉक्टरों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है, जारी की गई सूची के अनुसार 9 CMHO सहित 20 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। डॉ केआर सोनवानी को फिर से रायपुर का सीएमएचओ बनाया गया है, वही वर्तमान सीएमएचओ केएस शांडिल्य को स्वास्थ्य संचालनालय में प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है |
वही चंद्रभान सिंह बंसोड़ सुकमा के प्रभारी सीएमएचओ, विरेंद्र कुमार ठाकुर को कोंडांगांव, एसके कंवर को सुकमा का नया सीएमएचओ, जबकि एसके तिवारी को जिला चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है, वही सुजय मुखर्जी को कबीरधाम का सिविल सर्जन बनाया गया है |
वही विजय कुमार अग्रवाल को जांजगीर का नया सीएमएचओ बनाया गया है, जबकि रामेश्वर शर्मा कोरिया के, पूरण सिंह सिसोदिया को अंबिकापुर का नया सीएमएचओ बनाया गया है. डॉ एसएन केशरी को रायगढ़ का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है |