राज्य सरकार की बड़ी घोषणा: महिलाओं को अब सरकारी नौकरियों में मिलेगी 35 प्रतिशत आरक्षण
महिलाओं को अब सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी तक का आरक्षण मिलेगा, मंगलवार को हुई डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में महिलाओं को 30 फीसदी तक आरक्षण मिलता था, जिसे बाद में बढाकर 33 फीसदी कर दिया गया था। फिर कल हुई कैबिनेट की बैठक में 33 फीसदी से बढाकर 35 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। महिला को सशक्त बनाने की दिशा में इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 254 नगद नए उर्वरक केंद्र खोलने की स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई है। वहीं प्रदेश में खुलने वाली नई मेडिकल कॉलेज में असिटेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती नियम में आयु सीमा बढ़ा दी गई है।