राज्यपाल बलराम दास टंडन की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में कराया गया भर्ती
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण मंगलवार को उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है | अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है |
बताया जा रहा कि मंगलवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, इससे पहले राज्यपाल बलराम दास टंडन अपने रूटीन चेकअप के लिए अंबेडकर अस्पताल जाते थे, पर मंगलवार की सुबह अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें भर्ती किया गया | जानकारी के अनुसार उनके परिजन रायपुर के किसी निजी अस्पताल में ले जाना चाहते थे, पर राज्यपाल अपना रूटीन जांच अंबेडकर अस्पताल में कराते आ रहे है, तो उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया | अभी उनका इलाज चल रहा है, अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिए हैं | इसलिए अभी उन्हें किस तरह की तकलीफ है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है | अस्पताल में परिजन के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों और पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं।